सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर पद्म विभूषण मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ के अवसर पर दिनांक 26 से 31 अगस्त 2024 के मध्य मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों की टीम के मध्य टेबल टेनिस मैच आयोजित किये गये।
‘राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 29.08.2024 को प्रातः 10:30 बजे तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मान. खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि रहेंगें। कार्यक्रम में स्कूली बच्चें, खिलाडी, प्रशिक्षक एवं प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे।
‘राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है:-
क्रमांक विवरण
1 तात्या टोपे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण
4 अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों से भेंट एवं राखी का कार्यक्रम
5 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
6 प्रदर्शन फुटबॉल मैच के खिलाड़ियों से परिचय
उक्त कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ होकर 11:30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है।