सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अत्याचार के सबसे बड़े प्रतीक रावण को खत्म कर आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने धर्म की स्थापना की थी। दुनिया में सिर्फ भारत ऐसा देश है जहां मातृशक्ति की पूजा की जाती है। नारी की पूजा जिस घर में होती है वहां समृद्धि आती है। यह बात प्रदेश की राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने आज संस्कार भारती के गरबा आयोजन में कहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय नवीन कन्या स्कूल से 50 कन्याएं गरबा करते हुए संस्कार भारती के कार्यालय पहुंची जहां संगठन के पदाधिकारीयो और राज्य मंत्री गौर ने छात्राओं पर पुष्प वर्षा की। छात्राओं ने हाल में आकर देवी मां की आरती करते हुए नृत्य की प्रस्तुति दी। आयोजन में विजयदशमी पर संघ की परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन किया गया।
जिसके बाद कन्याओं ने गरबा किया जिसमें राज्य मंत्री कृष्णा गौर भी शामिल हुई। इस अवसर पर निरंजन पांडा के साथ भोपाल जिला महामंत्री नीरव प्रधान और क्रिएटिव युवा ग्लोरियस भारत विद्या प्रमुख हिम्मत गोस्वामी के साथ सह महामंत्री शेखर कराडकर और दुर्गा मिश्रा के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ #RSS70वर्ष #सतवर्षआयोजन #संघकीउपलब्धियां #संस्कृति #विचारधारा #भारत #राष्ट्रीयएकता #स्वयंसेवकसंघ #संघकासंदेश