सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में आज राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित आचार्य नीलाभ तिवारी का सभी छात्र -छात्राओं एवम प्राध्यापकों ने ढोल धमाकों के साथ पुष्प वर्षा करके गर्मजोशी से स्वागत किया एवं परिसर लेकर गए इसके पश्चात भवभूति प्रेक्षागार में आचार्य नीलाभ तिवारी द्वारा अपने अनुभव सभी से साझा किए गए जिसमे उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गौरव का पल है की मेरे विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार मिला यह केवल मेरा नहीं अपितु पूरे विश्वविद्यालय का पुरस्कार है,उन्होंने कहा कि जब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हमसे मिलने आए तो उन्होंने सभी से एक बात कही की विद्यार्थी जब अध्ययन करने आता है तो वह बहुत कुछ पहले से लेकर आता है हम उसमें अपनी तरफ से अतिरिक्त क्या जोड़ सकते हैं यह हमारा ध्येय होना चाहिए एवम मैं भी इसका पूरा प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में प्रो. सोमनाथ साहू ने भी अपने अनुभव साझा किए, इसके बाद परिसर के प्रभारी निदेशक सुबोध शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की इनकी बहु मुखी प्रतिभा के कारण ही यह पुरस्कार मिल पाया है एवम इसी प्रकार यह और नित नई उपलब्धियां हासिल कर यही मेरी सुभकामना है, कार्यक्रम में अशोक कुमार कच्छवाह, दाताराम पाठक राकेश वर्मा, कालिका प्रसाद शुक्ल, रजनी वीजी, कृष्णकांत तिवारी, वरुण सौरभ पोखरियाल, गोकुलानंद तिवारी, ललित मोहन पनतोला, महिमा तिवारी, पवन कुमार, सहित छात्र चंद्रकांत,अमित,अंकुर,राहुल, पुष्कर आदि उपस्थित रहे।