सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर शनिवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईस्टर के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के पुनर्जीवन की याद में मनाया जाने वाला ईस्टर का पवित्र त्योहार हमें निस्वार्थ प्रेम और सेवा का संदेश देता है। यीशु मसीह के बलिदान से त्याग और क्षमा की सीख मिलती है। उनके जीवन से हमें सत्य, न्याय और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि आइए, इस उल्लासपूर्ण अवसर पर उनके जीवन-मूल्यों का अनुसरण करें जिससे समाज में शांति और समृद्धि का संचार होता रहे।

#ईस्टर2025 #राष्ट्रपतिबधाई #ईस्टरशुभकामनाएं #भारतमेंईस्टर #शांतिऔरप्रेम