सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 1857 स्वतंत्रता समर की वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 193 वी जन्म जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला ने उनको नमन करते हुए कहा कि रानी अवंती बाई लोधी देश की स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम शहीद वीरांगना थी। जिन्होंने अपने देश को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया। हम सब भाग्यशाली हैं कि रानी अवंती बाई का जन्म मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हुआ। देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी अवंती बाई का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।