सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय यूआईटी मैथमेटिक्स डिपार्मेंट द्वारा महान गणितज्ञ निदेशक श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर व्याख्यान एवं प्रतियोगिताओं आयोजन का समापन ।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय यूआईटी मैथ्स डिपार्मेंट द्वारा भारत के ‌महान गणितज्ञ निदेशक श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उन्हें आदरांजलि स्वरूप विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर एस.के. जैन के मार्गदर्शन एवं यूआईटी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर क गौर एन‌.के. निर्देशन में गणित विभागाध्यक्ष गरिमा सिंह द्वारा विशिष्ट विद्वानों के व्याख्यान एवं पी.पी.टी .मेकिंग, रंगोली, क्विज तथा पोस्टर निर्माण आदि बिषयक प्रतियोगिताओं का आयोजन मध्य गणित विभाग , बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में संपन्न किया गया ।भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित गणित तथा वैदिक गणित विषय की प्रदर्शनी सेंट्रल लाइब्रेरी में लगायी गई ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ के प्रतिभाएँ दर्शायीं, जिसमें २४ प्रतिभागियों को पुरस्कार मिले ।
इसमें कुमारी निमीषा रघुवंशी ने अपनी अपूर्व प्रतिभा दर्शाते हुए दो प्रथम पुरस्कार पी.पी.टी .एवं पोस्टर निर्माण में जीते।
कुमारी ऋषिता कुमारी को क्विज़ में प्रथम एवं कुमारी नीतू पंडित को रंगोली में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए।

#रामानुजन_जयंती #बरकतउल्ला_विश्वविद्यालय #गणित #शिक्षा_संस्कृति