सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत की संस्कृति और परंपरा दुनिया में अपने आदर्शों मूल्य और रीति रिवाजों के लिए पहचानी जाती है। समाज में स्थापित आदर्श जब टूटते हैं तब एड्स जैसी गंभीर बीमारी और सामाजिक बुराइयों का जन्म होता है। यह बात प्रदेश के मान.राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर इंडिया फाइट्स एचआईवी और एस टी आई कार्यक्रम मध्य प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 12 अगस्त से आगामी 2 माह तक पूरे प्रदेश में संचालित कर सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि आदिकाल में हमारे ऋषि मुनियों ने विज्ञान पर आधारित नियम कानून बना दिए थे लेकिन पश्चिमी सभ्यता संस्कृति के प्रभाव में युवा पीढ़ी सामाजिक मूल्यों और आदर्शों से दूर हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले शादी विवाह में कुंडली मिलाकर कई बीमारियों को सात पुष्ट के लिए दूर कर दिया जाता था लेकिन आज युवा अपनी पसंद को प्राथमिकता देते हैं।

State level 'India Fights HIV and ATI' campaign launched

कार्यक्रम में एन एन एस से जुड़े कई कॉलेज के छात्रों ने मंच से मनमोहन प्रस्तुति दी। आयोजन के अंत में ‘युवाओं का युद्ध एड्स के विरुद्ध’ थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में भोपाल जिले के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी भोपाल मेमोरियल अस्पताल की निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव एम्स के एसोसिएट प्रो. डॉक्टर सागर खड़ंगा अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ संदीप श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक सौरभ खरे के अलावा एड्स नियंत्रण समिति की परियोजना संचालक सुरभि गुप्ता के साथ सभी कॉलेज के कार्यक्रम समन्वयक और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

State level 'India Fights HIV and ATI' campaign launched