सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में उन्होंने जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार और गोले के टुकड़े देखे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म देखकर निर्दोष लोगों को मारा, लेकिन भारतीय सेना ने उनका कर्म देखकर जवाब दिया। यह हमारा धर्म था। उन्होंने बताया कि भारत अब सिर्फ डिफेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि जब ज़रूरत पड़ी तो हम कठोर कार्रवाई भी करते हैं।

दौरे से पहले अवंतीपोरा के त्राल में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें टॉप कमांडर आसिफ शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट शामिल थे। ये सभी पहलगाम हमले के बाद जारी की गई 14 आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति यह हो गई है कि वह जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू हो जाती है। भारत अब IMF को कर्ज देता है, जबकि पाकिस्तान उससे कर्ज मांगता है।

उन्होंने यह भी दोहराया कि अब आतंकवाद पर कोई चर्चा नहीं होगी, बात होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर। भारत की सेना अचूक निशाना लगाती है और दुश्मन को जवाब देना अच्छे से आता है।

यह दौरा जम्मू-कश्मीर में स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

#राजनाथ_सिंह #श्रीनगर_दौरा #आतंकवाद #ऑपरेशन_सिंदूर #भारतीय_सेना #पाकिस्तान #आतंकी_हमला #पहलगाम_हमला #जम्मू_कश्मीर