सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के सबसे छोटे भाई राजीव कपूर की मौत 58 साल में हो गई थी। मौत की वजह हार्ट अटैक थी। अब राजीव की करीबी दोस्त एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक्टर को शराब की गंदी लत थी।
खुशबू ने कहा- उन्हें दिल की बीमारी थी, लेकिन शराब की लत ने और ज्यादा समस्या पैदा कर दी थी। हम उनकी यह खराब आदत छुड़वा भी नहीं पाए।
‘राजीव लंबे समय से बीमार थे’
विक्की लालवानी से बात करते हुए खुशबू ने बताया- वह (राजीव) बहुत उदास रहते थे। उनके घुटने में भी दिक्कत थी, इसलिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी। लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। हम यह जानते थे कि चिम्पू (राजीव कुमार का निक नेम) बीमार थे। जब उनकी मौत हुई, तब मैं मुंबई में थी। मुझे बोनी कपूर ने उनकी मौत के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे फोन किया और कहा- चिम्पू अब नहीं रहे। मेरे लिए यह बड़ा सदमा था।
खुशबू बोलीं- मौत से ठीक एक दिन पहले मैंने बात की थी
खुशबू ने कहा- मैंने चिम्पू से उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले बात की थी। उन्हें बहुत तेज बुखार था और यह कोविड के दौरान की बात है। बीमार होने के बावजूद, वे हमेशा की तरह थे। हालांकि वह बीमारी को हल्के में ले रहे थे और जल्द ही मिलने का वादा किया था। उनकी मौत मेरे लिए एक सदमा थी। वे बहुत जिंदादिल थे। हमें अब भी लगता है कि वह हमारे साथ हैं।
आज भी खुशबू के फोन में सेव है राजीव का नंबर
खुशबू ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी राजीव का नंबर डिलीट नहीं किया है। हालांकि उन्हें एक्टर के परिवार से संपर्क नहीं रखने का अफसोस है।
राजीव के साथ अपनी दोस्ती के बारे में उन्होंने कहा- उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें सिखाई हैं। मैं अपने पैरों की उंगलियों पर केवल सफेद नेल पेंट लगाती हूं क्योंकि चिम्पू ने एक बार मुझसे कहा था कि यह क्लासी है। उन्होंने मुझे 1983 में यह बताया था और आज तक, मैं केवल वही नेल पेंट लगाती हूं। उन्हें मेरा चलने का तरीका पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने मुझे बिना आवाज किए हील्स पहनकर चलना सिखाया था।
#राजीव_कपूर #शराब_की_लत #बॉलीवुड