सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान में रेलवे द्वारा 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं। यह परियोजनाएं प्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।
रेलमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष राजस्थान के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का रेल बजट स्वीकृत किया है। पिछले 10 वर्षों में 3,784 किलोमीटर नई रेल लाइनों का निर्माण और विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी तेज़ी से किया जा रहा है।
वहां मौजूद मीडिया को जानकारी देते हुए वैष्णव ने बताया कि प्रदेश में 1510 फ्लाईओवर और अंडरपास, पुष्कर-मेड़ता रोड, अंबाजी-आबूरोड, लूनी-भीलड़ी सहित कई नई रेल लाइनों और दोहरीकरण परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल लाइन के लिए केंद्र की मंजूरी शीघ्र ली जाएगी।
रेलमंत्री ने साफ-सफाई को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब देश के 750 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की सफाई एयरक्राफ्ट की तरह होगी। इसके अलावा कोरोना काल के बाद यात्रियों की सुविधा हेतु 12 हजार जनरल कोच जोड़े गए हैं और ग्रीष्मकाल में स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है।