सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राधारमण कॉलेज में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत भारत को आर्थिक महाशक्ति और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उद्यमिता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में राधारमण ग्रुप के इंजीनियरिंग छात्रों और प्राध्यापकों ने भाग लिया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि और वक्ता, स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक जितेन्द्र गुप्ता थे, जो पहले लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और एक सफल उद्यमी भी हैं। विशिष्ट अतिथियों में स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत सह महिला कार्य प्रमुख सीमा भारद्वाज और स्वदेशी जागरण मंच भोपाल के महानगर संयोजक शांतनु शर्मा शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद राधारमण ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर, डॉ. पी. के. लाहिरी ने अतिथियों का स्वागत किया और अपना उद्घाटन भाषण दिया।

Seminar on entrepreneurship development organized under Self-reliant India campaign in Radharaman College

जितेन्द्र गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि उद्यमिता के माध्यम से ही भारत को आर्थिक महाशक्ति और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अवसरों पर जोर देते हुए छात्रों से कहा कि उन्हें “जॉब सीकर” से “जॉब प्रोवाइडर” बनने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कई सफल उद्यमियों के उदाहरण देकर बताया कि कैसे युवा ‘वोकल फॉर लोकल’ के विचार को साकार कर रहे हैं, करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और साथ ही कई लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।

Seminar on entrepreneurship development organized under Self-reliant India campaign in Radharaman College

इसके बाद, सीमा भारद्वाज ने अपने अनुभव साझा किए। वे पिछले 28 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय हैं और जम्मू से कन्याकुमारी तक 14 राज्यों में हजारों महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क कार्यशालाओं का आयोजन करती हैं। वे महिलाओं और छात्रों को केमिकल-फ्री जीवन जीने के लिए सुझाव भी देती हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल 300 से अधिक पौधे तैयार कर छात्रों के माध्यम से रोपित करवाती हैं। श्रीमती भारद्वाज स्वावलंबी भारत अभियान के तहत छात्रों को जॉब प्रोवाइडर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दिया है।

Seminar on entrepreneurship development organized under Self-reliant India campaign in Radharaman College

शांतनु शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सरकार और कई संस्थाएं युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसानी से वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं। अंत में, राधारमण समूह के हैड एडमिनिस्ट्रेशन, एचआर एंड ब्रांड प्रमोशन, सूर्य देव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और उपस्थित छात्रों और प्राध्यापकों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने की शपथ दिलाई।
राधारमण ग्रुप के चेयरमैन, राधारमण सक्सेना ने कैंपस में स्वावलंबी भारत का केंद्र स्थापित करने की सहमति प्रदान करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

Seminar on entrepreneurship development organized under Self-reliant India campaign in Radharaman College