सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: के राजा भोज एयरपोर्ट पर पुणे से आवागमन करने वाली फ्लाइट्स फिलहाल केवल रात के समय ही संचालित हो सकेंगी। इसका मुख्य कारण पुणे एयरपोर्ट पर सेना का रनवे होना है, जहां दिन के समय सेना के ऑपरेशंस चलते रहते हैं। इस वजह से अन्य फ्लाइट्स का संचालन रात में ही होता है।
करीब दो साल पहले एअर इंडिया की दिल्ली से भोपाल होते हुए पुणे के लिए दिन के समय फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन बार-बार सेना से स्लॉट और एनओसी लेने की कठिनाइयों के चलते इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। हालांकि, 1 अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट पर 24 घंटे और सातों दिन के ऑपरेशंस की शुरुआत होने के बाद रात के समय एअर इंडिया पुणे के लिए फिर से फ्लाइट संचालन कर सकती है।
इंडिगो एयरलाइन्स नाइट ऑपरेशन के लिए पहला ऑपरेटर बनने जा रही है। कंपनी ने पुणे-भोपाल फ्लाइट के लिए स्लॉट ले लिया है और यह फ्लाइट 1 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। इंडिगो ने पुणे से भोपाल रात 1:10 बजे और भोपाल से पुणे रात 1:40 बजे के लिए स्लॉट आरक्षित किया है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, नाइट ऑपरेशंस के लिए 5-6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। यदि कोई एयरलाइन्स कंपनी हमारे यहां नि:शुल्क एयरक्राफ्ट पार्किंग के साथ फ्लाइट शुरू करना चाहती है, तो उसे यह अवसर दिया जाएगा। कुछ अन्य एयरलाइन्स कंपनियों से देर रात और तड़के फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर बातचीत जारी है।
1 अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट पर 24 घंटे और सातों दिन ऑपरेशंस की शुरुआत से यात्रियों के लिए आवागमन और भी सुगम हो जाएगा, विशेष रूप से पुणे जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए।