सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के दौरान भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में आयोजित कार्यक्रम में भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में रोजगार की समस्या है क्योंकि हमने उत्पादन पर ध्यान नहीं दिया, जबकि चीन ने प्रोडक्शन पर फोकस किया, जिससे वहां रोजगार की कमी नहीं है।
राहुल ने कहा, “भारत में प्रोडक्शन की कमी के कारण ज्यादातर चीजें ‘मेड इन चाइना’ हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत में सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों को डिफेंस और पोर्ट्स के ठेके दिए जा रहे हैं, जिसके चलते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर कमजोर हो गया है।
सैम पित्रोदा बोले- राहुल पप्पू नहीं हैं
कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अब पप्पू नहीं हैं, वे पढ़े-लिखे और हर मुद्दे पर गहरी सोच रखने वाले स्ट्रैटेजिस्ट हैं।” पित्रोदा ने राहुल की समझदारी और उनके विजन की सराहना की।
भारत जोड़ो यात्रा ने बदला राहुल का दृष्टिकोण
राहुल ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में बात करते हुए कहा कि इस यात्रा ने उन्हें राजनीति के प्रति उनका नजरिया बदलने में मदद की। उन्होंने कहा, “लोगों से सीधा संवाद करने का यह अनुभव बेहद खास रहा। हमने दिखाया कि राजनीति में प्यार और मोहब्बत की बातें भी हो सकती हैं।”
प्रवासी भारतीयों से मुलाकात
राहुल गांधी ने टेक्सास में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की और कहा कि वे दोनों देशों के बीच पुल का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासियों के कारण भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि संविधान पर हमले को लोगों ने अस्वीकार कर दिया है।