सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. आंबेडकर की 134वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन समर्पण, संघर्ष और समावेशिता का प्रतीक है, और उनका दर्शन आज भी देश को दिशा देता है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न दलों के सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रेरणा स्थल पर आम जनता के लिए भी दर्शन की व्यवस्था की गई थी, जहाँ लोग बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को स्मरण कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “भारत के संविधान निर्माता, महान चिंतक और सामाजिक न्याय के प्रहरी डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। उनका योगदान अमूल्य है और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।”

देशभर में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में रैलियाँ, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

#प्रधानमंत्रीमोदी #डॉआंबेडकर #श्रद्धांजलि #बाबासाहेब #आंबेडकरजयंती #संसद