सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने  नर्मदा जिले के एकतानगर में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर) के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।

 

एकता की प्रतिमा के दर्शन और पारंपरिक स्वागत

राष्ट्रपति के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।

आदिवासी समुदाय ने मेवासी और होली नृत्य के माध्यम से राष्ट्रपति का पारंपरिक स्वागत किया।

उन्होंने प्रदर्शनी हॉल का दौरा कर सरदार पटेल के संघर्ष और भारत की एकता में उनके योगदान को जाना।

प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन

राष्ट्रपति मुर्मु ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक दीर्घा से सरदार सरोवर, नर्मदा बांध और विंध्याचल-सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया।

महाशिवरात्रि पर नर्मदा तट की अतिथि बनीं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति मुर्मु ने महाशिवरात्रि के अवसर पर नर्मदा तट पर रात्रि विश्राम किया और आज स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया। इस दौरान एसएसएनएनएल के अध्यक्ष मुकेश पुरी, एसओयू के सीईओ यज्ञेश्वर व्यास और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

#राष्ट्रपति_मुर्मु #स्टेच्यूऑफयूनिटी #सरदारपटेल #गुजरात #नर्मदा #एकतानगर #श्रद्धांजलि