सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एडीएम अंकुर मेश्राम की अध्यक्षता में मानसून पूर्व बाढ़ और प्राकृतिक आपदा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख विभागों की भागीदारी रही और बाढ़ नियंत्रण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत समीक्षा की गई।
एडीएम मेश्राम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग मानसून के दौरान संभावित आपदा स्थितियों से निपटने हेतु पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि जिले में कंट्रोल रूम गठित कर हेल्पलाइन नंबर 0755-2540220, 2701401, 2542222 जारी किए गए हैं, जिन पर आपदा की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।
आपदा प्रबंधन के त्वरित सूचना आदान-प्रदान हेतु अधिकारियों को जोड़कर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी विभाग को सभी पुल-पुलियों की सूची तैयार करने, खनिज विभाग को गहरी खदानों और जलाशयों की जानकारी संकलित करने, तथा नगर निगम को नालों की सफाई कर आपदा से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही संभावित बाढ़ क्षेत्रों में अस्थाई रैन-बसेरे और राहत शिविरों का चिन्हांकन, आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, और सहायता के लिए सामाजिक संस्थाओं तथा एनजीओ से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, जल संसाधन, होमगार्ड, एनडीआरएफ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#मानसून #बाढ़ #प्राकृतिक_आपदा #आपदा_प्रबंधन #बाढ़_तैयारी #आपदा_सुरक्षा #प्राकृतिक_आपदा_बैठक