सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :क्या आपने कभी सोचा है कि जब करोड़ों श्रद्धालु एक साथ संगम में स्नान करें, तो नजारा कैसा होगा? प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है और अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु दुबकी लगा चुके हैं। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी भी संगम पहुंचे हैं।
मेले में नई व्यवस्था अब पास वाली गाड़ियी और बाइक को एंट्री दी जा रही है। लेकिन श्रद्धालुओं को सगम तक 3 किलोमीटर पैदल चलता होगा।
संगम स्नान के खास पलः
दोपहर तक 50 लाख से ज्यादा बदधालु गंगा स्नान कर चुके हैं।
श्रद्धालुओं ने सूर्य को अध्ये दिया और गंगा की आरती की।
आज संगम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी, मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, केंदीय मंत्री रामदास अठावले और BJP सांसद रविशंकर प्रसाद भी स्नान करने पहुंचे हैं।
महाकुंभ के शिविर में महामृत्युंजय यंत्र स्थापित किया गया है, जहां वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्रपाठ किया जा रहा है। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
* महाकुंभ से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए ITDC News के साथ
#प्रयागराजमहाकुंभ2025 #महाकुंभसमाचार #संगमस्नान #श्रद्धालु #हिंदूसंस्कृति #कुंभमेला #प्रयागराजन्यूज़ #धार्मिकउत्सव