सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ कॉलेज की एनसीसी कैडेट प्रतिमा राय ने एक गौरवशाली उपलब्धि हासिल करते हुए माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है। वह पश्चिम बंगाल की पहली युवती बन गई हैं जिन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की ओर से यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की है।

प्रतिमा की इस सफलता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बंगाल की बेटी ने पूरे देश और राज्य को गौरवान्वित किया है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रतिमा की यह उपलब्धि हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उन पर गर्व है।

प्रतिमा ने एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और हिमालय के कई बेस कैंप में अभ्यास किया था। वह एनसीसी गर्ल्स एक्सपीडिशन टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने मई 2025 के तीसरे सप्ताह में यह चढ़ाई पूरी की। इस अभियान की शुरुआत नेपाल के लुकला से हुई थी, जो एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का सामान्य मार्ग है।

प्रतिमा की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल दार्जिलिंग बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है। राज्य सरकार और एनसीसी की ओर से उन्हें सम्मानित करने की तैयारी भी चल रही है।

#प्रतिमा_राय #माउंट_एवरेस्ट #ममता_बनर्जी #एनसीसी #पश्चिम_बंगाल #दार्जिलिंग #तिरंगा #एवरेस्ट_विजय #महिला_पर्वतारोही #गौरव