सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केंद्र); ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर “हमारी पृथ्वी, हमारी शक्ति” विषय पर “पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में भोपाल, बुधनी, नश्रुल्लागंज एवं रेहटी के 12 विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी पर पाये जाने वाले प्राकृतिक संसाधनों एवं उसके उपयोग के बारे में संवेदनशील बनाते हुए पृथ्वी के संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।


संग्रहालय की कार्यालय अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक-डी डॉ. बीनिश रफ़त की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आरंभ हुआ । प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागियों ने विभिन्न रंगो की सहायता से पृथ्वी की महत्ता, वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों, एवं उसके समाधान को अपने पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रतिभगिता प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकगण एवं संग्रहालय कर्मचारीगण उपस्थित थे।

#पृथ्वीदिवस #पोस्टरप्रतियोगिता #पर्यावरणसंरक्षण #छात्रप्रयास #ग्रीनफ्यूचर #जागरूकताअभियान