सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज कर दी है। भारत ने हमले में TRF की संलिप्तता के सबूत जल्द ही UNSC में पेश करने का निर्णय लिया है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा, “TRF पर बैन लगाने को लेकर भारत को वैश्विक स्तर पर समर्थन मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश इस बात पर सहमत हैं कि हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत का अभिन्न हिस्सा है और उस पर किसी तीसरे देश का दखल भारत को स्वीकार नहीं।
जयशंकर ने चीन पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा, “जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आ रही हैं, वे खुद सच्चाई बयान कर रही हैं। किसी देश को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि भारत अपनी संप्रभुता से समझौता करेगा।”
भारत के इस स्पष्ट रुख से यह साफ संकेत गया है कि आतंकवाद और सीमाई हस्तक्षेप के मामलों में भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर निर्णायक रणनीति अपना रहा है।
#जयशंकर #चीन #पाकिस्तान_अधिकृत_कश्मीर #PoK_विवाद #भारत_विदेश_नीति #TRF_पर_बैन #संयुक्त_राष्ट्र #आतंकवाद #भारत_चीन_संबंध