सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बहादुर वायु सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने शौर्य, दृढ़ संकल्प और निडरता का प्रतीक बने इन जवानों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारत हमेशा अपने सशस्त्र बलों का आभारी रहेगा। उन्होंने सैनिकों के साहस और बलिदान की सराहना की और कहा कि हमारे जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा करते हैं। उनका समर्पण अद्वितीय है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान के दौरान पाकिस्तान के वायु रक्षा कवच को भेदते हुए 10 मई की सुबह पड़ोसी देश के कई एयरफोर्स स्टेशनों को उड़ाया था। इससे घबराए पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और संघर्ष विमान के लिए आगे आना पड़ा।
#प्रधानमंत्री #आदमपुरएयरफोर्सस्टेशन #पीएमकादौरा #भारतीयवायुसेना #सफलऑपरेशन #जवानोंकोबधाई #राष्ट्र्रीयसुरक्षा #प्रधानमंत्रीमोदी #रक्षासमाचार