सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी वाराणसी में सड़क संपर्क को सशक्त बनाने के उद्देश्य से रिंग रोड, फ्लाईओवर, अंडरपास और सुरंग जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त वे वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 980 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-31 पर सुरंग निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण भी करेंगे तथा स्थानीय उत्पादों जैसे तबला, पेंटिंग और ठंडाई को जीआई टैग प्रदान करेंगे। बनास डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को 105 करोड़ रुपये का बोनस भी दिया जाएगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ स्थित गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे। वे आनंदपुर धाम में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें क्षेत्रीय विकास पर विशेष रूप से प्रकाश डालने की संभावना है।
#प्रधानमंत्रीमोदी #यूपीदौरा #मध्यप्रदेश #विकासपरियोजनाएं #वाराणसी #ईसागढ़ #जनसभा