सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वातंत्र्यवीर और महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष को देश कभी भुला नहीं सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर स्वातंत्र्यवीर का स्मरण किया। उन्होंने लिखा, ” सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।” उल्लेखनीय है कि भारत माता के वीर सपूत वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था।

#प्रधानमंत्रीमोदी, #वीरसावरकर, #श्रद्धांजलि, #पुण्यतिथि, #देशभक्ति