सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बैंकॉक में थाई रामायण, रामकियेन का समृद्ध प्रदर्शन देखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा, “एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव जो किसी और से अलग है। थाई रामायण, रामकियेन का एक आकर्षक प्रदर्शन देखा। यह वास्तव में समृद्ध अनुभव था जिसने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। रामायण वास्तव में एशिया के इतने सारे हिस्सों में दिलों और परंपराओं को जोड़ता है।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड की यात्रा पर हैं।

#प्रधानमंत्री_मोदी #थाई_रामायण #रामकियेन #बैंकॉक #भारत_थाईलैंड_संबंध