सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ प्रयागराज महाकुंभ का 45 दिन बाद भव्य समापन हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अद्वितीय आयोजन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के परिश्रम, प्रयास और संकल्प की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“महाकुंभ संपन्न हुआ, एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और विरासत की सुदृढ़ नींव रखने वाला पर्व भी है। पूरे 45 दिनों तक देश के 140 करोड़ नागरिकों की आस्था एक सूत्र में बंधी रही। महाकुंभ अब दुनियाभर के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स और नीति-निर्माताओं के लिए शोध का विषय बन गया है।”
उन्होंने इस आयोजन में प्रयागराजवासियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों, वाहन चालकों और सेवा भाव से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन किया।
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को महाकुंभ 2025 की सफलता का प्रमुख कारण बताया।
उन्होंने लिखा:
“महाकुंभ-2025 ने समता, समरसता और एकता के नवीन मानक गढ़े हैं। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य अर्जित किया। यह महाकुंभ ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का संदेश पूरे विश्व को दे रहा है।”
प्रधानमंत्री का सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ की सफलता से अभिभूत होकर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा:
“मैं सोमनाथ जाकर श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प अर्पित करूंगा और प्रार्थना करूंगा कि भारत में एकता की यह अविरल धारा सदैव बहती रहे।”
महाकुंभ 2025: आस्था, सुरक्षा और स्वच्छता का अनूठा संगम
महाकुंभ 2025 भव्यता और दिव्यता के साथ नए सुरक्षा और स्वच्छता मानक स्थापित कर संपन्न हुआ।
यह आयोजन सम्पूर्ण विश्व को ‘सभी जन एक हैं’ का संदेश दे रहा है।
वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से यह मानवता का महोत्सव बन चुका है।
#महाकुंभ2025 #प्रधानमंत्रीमोदी #प्रयागराज #महाशिवरात्रि #आस्था #सनातनधर्म