सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में खजुराहो पहुंचेंगे। वे करीब डेढ़ घंटे यहां रहेंगे। इस दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

पीएम ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन, नए अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। वे करीब 1.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी। डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी बटन दबाकर केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला समेत मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, छतरपुर के प्रभारी मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, राधा सिंह, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, सीआर पाटिल, राकेश सिंह समेत कई विधायक-सांसद मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए 4000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए 4000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

मंच पर साधु संत भी मौजूद

मंच के एक तरफ साधु-संत बैठे हैं। दूसरी तरफ मंत्रियों-विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी बटन दबाकर केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। अपडेट दे रहे हैं भास्कर संवाददाता गौरव मिश्रा…

प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस जवान भी मौजूद हैं।

#पीएममोदी #केनबेतवा #खजुराहो #सोलरपावरप्लांट