सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। विशाखापट्टनम में पीएम मोदी 1.85 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे पुडीमडका में बन रहे ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे।

विकास परियोजनाओं के तहत 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सड़कें, इंडस्ट्रियल सेंटर, पोर्ट और केमिकल स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखी जाएगी।

ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट को गंगावरम पोर्ट के पास लगभग 1200 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसकी लागत 1.85 लाख करोड़ रुपए है। जिसका 20 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है। यहां रोज 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया समेत ग्रीन केमिकल्स का उत्पादन भी किया जाएगा।

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे

  • प्रधानमंत्री 1518 करोड़ रुपए से 2500 एकड़ जमीन पर बने कृष्णापटनम इंडस्ट्रियल हब का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
  • नक्कापल्ली में 1877 करोड़ रुपए के बल्क ड्रग पार्क की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। यह 11542 करोड़ रुपए की लागत से 2002 एकड़ जमीन पर बनेगा। जिससे 54 हजार लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है।
  • तिरुपति जिले में चेन्नई-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी। इससे राज्य में 10500 करोड़ रुपए का निवेश आने और एक लाख लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
  • प्रधानमंत्री रेलवे और सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 19500 करोड़ रुपए है। गुंटूर, बीबीनगर, गूटी और पेंडेकल्लू के बीच रेलवे डबलिंग वर्क्स की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम पीएम मोदी शाम 4:15 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे और एक रोड शो करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी होंगे। इसके बाद आंध्र विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वे ओडिशा के लिए रवाना होंगे।

2024 में लगातार तीसरी बार पीएम का पद संभालने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा होगा।

आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जनसेना गठबंधन की सरकार आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन में शामिल टीडीपी और जनसेना ने मिलकर सरकार बनाई है। 2024 में राज्य की कुल 175 सीटों में से टीडीपी को 135, जनसेना पार्टी को 21 और भाजपा को 8 पर जीत मिली थी। बहुमत का आंकड़ा 88 है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। उनके पास 931 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए, जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए है।

#प्रधानमंत्री #आंध्रप्रदेश #परियोजनाएं #विकास