सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से लाए गए कचरे के निपटान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है। स्थानीय संगठनों ने आज पीथमपुर बंद बुलाया है। कुछ युवकों ने सड़कों पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाकर ट्रैफिक क्लियर कराया।

वहीं, कुछ लोगों ने आयशर चौराहे पर इकट्‌ठा होकर रैली निकालने की कोशिश की। इन्हें भी पुलिस ने खदेड़ दिया।

उधर, एसपी सिटी बस स्टैंड स्थित धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। यहां सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पिछले 12 घंटे से मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा पीथमपुर के सीने पर लाकर रख दिया गया है, जो पूरी तरह गलत है। मैं तब तक यहां रहूंगा, जब तक यह कचरा वापस नहीं ले जाया जाता।

धरना स्थल पर स्थानीय किसान संदीप रघुवंशी 2 जनवरी से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं। संदीप का कहना है कि यह अनशन लगातार जारी रहेगा।

एसडीएम नेताओं से बात करने पहुंचे

बस स्टैंड पर मौजूद पुलिस धरना स्थल खाली कराने की कोशिश कर रही है। वहीं, एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर जनप्रतिनिधियों को समझाइश दे रहे हैं।

बस स्टैंड पर जुटी भीड़ 

जहरीले कचरे के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देने पीथमपुर के लोग लगातार बस स्टैंड पहुंच रहे हैं। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। पुलिस यहां व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश में है।

तख्तियां हाथ में लेकर बच्चे भी पहुंचे

पीथमपुर के विरोध-प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। उनके हाथ में पर्यावरण बचाओ, पीथमपुर बचाओ की तख्तियां हैं। पूर्व पार्षद विपुल सुरेश पटेल ने कहा- प्रशासन लोगों को विरोध करने से रोक रहा है। आज अगर जनता आंदोलन नहीं करेगी तो हम अपनी बात कैसे कहेंगे। यह हमारा अधिकार है।

जहरीला कचरा यहां न जलाया जाए

प्रदर्शन में शामिल अनिल शर्मा ने कहा- हमारा पूरा समाज बंद के समर्थन में है। हम चाहते हैं कि जहरीला कचरा यहां न जलाया जाए।

रैली निकाल रहे युवा बोले-जहरीला कचरा वापस लिया जाए

पीथमपुर के युवा इकट्‌ठा होकर जगह-जगह रैली निकाल रहे हैं। विनायक गज्जू ने कहा- हम सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं। यह पीथमपुर के अस्तित्व की लड़ाई है। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी आवाज सुने और भोपाल का जहरीला कचरा वापस ले जाए।

रैली निकाल रहे लोगों को खदेड़ा

यूका का कचरा जलाने के खिलाफ पीथमपुर के कुछ लोगों ने आयशर चौराहे से रैली निकालने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें हलका बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया।

नेता बोले- जहरीला कचरा नहीं जलने देंगे

पूर्वांचल संगठन के राकेश राय ने कहा- भोपाल से लाया गया कचरा वापस ले जाया जाए। भाजपा महामंत्री कुंदन पवार बोले कि हम जहरीले कचरे को पीथमपुर में नहीं जलने देंगे।

#पीथमपुर #यूका_कचरा #पर्यावरण