सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :   भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 212 रन की बढ़त बना ली है। शनिवार को मुकाबले का दूसरा दिन है।

तीसरे सेशन में खेलते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान के 166 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी कर चुकी है। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए हैं।

पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को 46 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए।

विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरबोर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

भारत की बढ़त 200 पार

भारतीय टीम ने 200 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों की बढ़त ली थी।

जायसवाल के बाद केएल राहुल की फिफ्टी

यशस्वी जायसवाल के बाद केएल राहुल ने भी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने 48वें ओवर में मिचेल मार्श की बॉल पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत की बढ़त 150 पार, जायसवाल का कैच छूटा

भारतीय टीम ने 150 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 41वें ओवर की छठी बॉल पर उस्मान ख्वाजा से स्लिप पर यशस्वी जायसवाल का कैच ड्रॉप भी हो गया, हालांकि बॉल पूरी तरह से उनके हाथों तक नहीं पहुंची थी, लेकिन डाइव लगाकर यह कैच लिया जा सकता था।

यशस्वी की फिफ्टी, राहुल के साथ शतकीय साझेदारी

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया है। उन्होंने ओपनर केएल राहुल के साथ शतकीय ओपनिंग साझेदारी भी पूरी की।

#पर्थटेस्ट, #यशस्वीजायसवाल, #केएलराहुल, #क्रिकेट, #भारतविरुद्धऑस्ट्रेलिया