सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / भिंड: डॉ मोहन सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में मध्यप्रदेश सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। मध्यप्रदेश सरकार का वर्ष 2024- 25 का बजट विकसित मध्यप्रदेश के साथ विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
राकेश शुक्ला ने पत्रकारों से भिंड में चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष (2024-25 बजट) के विकास विजन के पीछे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दूरगामी सोच है।
मंत्री शुक्ला ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में मुख्यमंत्री प्रयास है कि प्रदेश के वार्षिक बजट के आकार को दोगुना किया जाए। जिसकी शुरुआत वर्ष 2024- 25 के बजट से हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि 2024-25 के बजट में प्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं लगाते हुए बजट में 16% से अधिक की वृद्धि की गई है।
राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में वित्तीय प्रबंधन एवं आर्थिक गतिविधियों के विस्तार से प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हो रही है प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं। वर्ष 2024 में जारी रिपोर्ट कह रही है।