सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थाओं में शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में नेताजी के योगदान एवं उनके साहसिक कार्यों का स्मरण किया गया। भारत सरकार द्वारा पराक्रम दिवस घोषित किया गया है।
इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों को फूड बास्केट्स वितरित की गईं। जिला क्षय केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित कर टीबी उन्मूलन के लिए सभी सार्थक प्रयासों को मिलजुल कर किए जाने की शपथ दिलाई गई।

#पराक्रमदिवस #शपथकार्यक्रम #स्वास्थ्यसंस्थाएं