सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पानीपत जिले के लाखु बुआना गांव निवासी सैनिक सुनील मलिक का कोलकाता में डयूटी के दौरान निधन हो गया है। सेना में सूबेदार के पद पर तैनात 38 वर्षीय सुनील मलिक इन दिनों पश्चिम बंगाल में ड्यूटी पर था। अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा तुरंत सुनील को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।
परिवार को उनकी मौत की जानकारी 3 मार्च की शाम को मिली। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार बुधवार को उसका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूबेदार सुनील मलिक स्पोर्टस कोटे से आर्मी में भर्ती हुआ था। वह वॉलीबॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था।

#पानीपत #सैनिक #कोलकाता #भारतीयसेना #समाचार