सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन एवं अपर महाप्रबंधक आर. एस. सक्सेना के निर्देशन में मुख्यालय के विभागों के विभागाध्यक्षों और तीनों मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 की शुरुआत दिनांक 16 सितम्बर से की जा रही है।
यह अभियान स्वच्छ और कुशल सरकारी प्रणाली के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप 2-31 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान रेलवे में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभागों/मंडलो एवं कारखानों में नोडल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक को नामित किया गया है साथ ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक को स्वच्छता संबंधी लंबित मालमों की पहचान करनी होगी। अभियान दो चरणों में चलेगा और पहले चरण की शुरुआत 16 सितंबर से होगी। पहले चरण में अभियान के अंतर्गत 16-30 सितंबर तक स्वच्छता के लिए अभियान स्थलों की पहचान की जाएगी। स्थान प्रबंधन योजना, कचरा निपटान, रिकॉर्ड प्रबंधन आदि का काम पहले चरण में होगा। वहीं, दूसरा चरण 2-31 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें चिन्हित की गई योजनाओं के वास्तविक निष्पादन पर ध्यान केंद्रित होगा। विभिन्न विभागों को रिकॉर्ड प्रबंधन, वर्गीकरण, रिकॉर्डिंग, समीक्षा और भौतिक रिकॉर्ड उपलब्ध कराना होगा। नोडल अधिकारी अपने विभाग में स्वच्छता अभियान के प्रभाव के साथ-साथ संचालित विवरण और गतिविधियों तक पहुंचने के लिए दैनिक आधार पर प्रगति की समीक्षा करेंगे।