सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पश्चिम मध्य रेल सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन के प्रति कृत संकल्पित है एवं रेल सञ्चालन को दुरुस्त किये जाने हेतु संरक्षा अभियान निरंतर चलाये जाते हैं I रेलवे बोर्ड द्वारा विगत माह में जारी किये गए सर्कुलर तथा सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन के मद्देनजर मंडल एवं मुख्यालय के समस्त विभागों के उच्चाधिकारी, अधिकारी एवं सुपरवाईजरों द्वारा संरक्षा से सम्बंधित विभिन्न विषयों/क्षेत्रों का सघन निरीक्षण कर संरक्षा अभियान चलाने के निदेश दिए गए I महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत 31 अगस्त तक सघन संरक्षा अभियान चलाया गया जिसमे निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया गया : –
संरक्षा सम्बन्धी एसेट्स का रखरखाव
ट्रैक एवं पॉइंट एवं क्रासिंग अनुरक्षण
फील्ड स्टाफ का प्रशिक्षण एवं काउन्सलिंग
ट्रेन तथा शंटिंग ऑपरेशन के दौरान निर्धारित नियमों की अनुपालना
वर्कसाईट तथा व्यक्तिगत सेफ्टी नियमों की अनुपालना
स्टेशनों तथा रेल खण्डों का रात्रि पायदान निरीक्षण एवं रात्रि निरीक्षण
लोको पायलट्स / क्रू स्टाफ के ड्यूटी घंटे
औचक / अम्बुश निरीक्षण
रोड ओवर ब्रिज, पैदल पुल, वाटर टैंक, छतों एवं अंडरपासों का सघन निरीक्षण इत्यादि
उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में चलाये गए इस सघन संरक्षा अभियान में पश्चिम मध्य रेल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों द्वारा जबलपुर मंडल से 2273, भोपाल मंडल से 2687 एवं कोटा मंडल से 2094 निरीक्षण किये गए एवं इस प्रकार एक माह में कुल सात हजार से भी अधिक निरीक्षण किये गए I इस संरक्षा अभियान के दौरान निरीक्षण में पाई गयी अनियमितताओं की अनुपालना भी सुनिश्चित कर ली गयी हैं I