सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है। इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति–निजामुद्दीन- रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस को दिनाँक 05.09.24 से 17.09.24 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया था जिसे अब बहाल कर दिया गया है अतः अब यह गाड़ी अब अपने निर्धारित समय और मार्ग पर नियमित चलती रहेगी|