सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न सैन्य तनाव और उसके जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के विषय में विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज संसदीय समिति को महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। यह जानकारी विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति के समक्ष दी जाएगी, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर कर रहे हैं।
सोमवार और मंगलवार को चलने वाली इस अहम बैठक में विदेश सचिव पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकी गतिविधियों, भारत की कूटनीतिक प्रतिक्रियाओं, और सैन्य कार्रवाई की रूपरेखा साझा करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। समिति को सीजफायर और मौजूदा स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट भी दी जाएगी।
इसी कड़ी में, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता वाली जल संसाधन समिति को भी मानसून, बाढ़ प्रबंधन, नदी तटीय सुरक्षा और सीमा पार बहने वाली नदियों से संबंधित विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार से नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। यह यात्रा भारत की कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर आतंकवाद के समर्थन के लिए बेनकाब करना प्रमुख उद्देश्य है। जयशंकर अपने समकक्षों को ऑपरेशन सिंदूर और भारत की सुरक्षा नीति से भी अवगत कराएंगे।
#पहलगाम_हमला #सीजफायर #विक्रम_मिसरी #भारत_पाकिस्तान_संघर्ष #संसदीय_समिति #विदेश_नीति #ऑपरेशन_सिंदूर #आतंकी_हमला