सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : Oppo ने अपने नए प्रीमियम फोन, Find X8 और Find X8 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन फोनों को पहले चीन में लॉन्च किया गया था. ये फोन बहुत अच्छे हैं, खासकर उनके कैमरों के लिए. इनमें बहुत अच्छी स्क्रीन है और ये MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर चलते हैं, जो इस साल का सबसे तेज चिपसेट है. कैमरों को Hasselblad नाम की एक मशहूर कंपनी ने बनाया है, जिससे बहुत ही अच्छी तस्वीरें आती हैं |

Oppo के नए फोन, Find X8 और Find X8 Pro, की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होती है. ये फोन बहुत अच्छे हैं और इनमें सबसे अच्छे हार्डवेयर का इस्तेमाल हुआ है. हमने इन दोनों फोन का इस्तेमाल किया है और हमें बहुत अच्छे लगे. Find X8 एक बहुत अच्छा फोन है, लेकिन Find X8 Pro और भी बेहतर है, खासकर इसके कैमरे के मामले में |