सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: OPPO ने 2020 में लॉन्च हुए Find X2 के बाद से भारत में अपनी फ्लैगशिप Find X सीरीज का कोई फोन नहीं आया था. अब ब्रांड का हाई-एंड स्मार्टफोन पोर्टफोलियो अब वापसी कर चुका है. Find X8 सीरीज भारत में आ चुकी है. सीरीज में दो फोन आए हैं- Find X8 और Find X8 Pro. दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है. मैंने कुछ समय OPPO Find X8 को इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं फोन के साथ कैसा रहा एक्सपीरियंस और फोन में क्या खास है….
बॉक्स के अंदर फोन के साथ-साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जर, यूएसबी टाइप-सी केबल, प्रोटेक्टिव केस, SIM इजेक्टर टूल और यूजर गाइड. बॉक्स में वो हर चीज है, जिसकी हमें जरूरत होती है.
OPPO Find X8 Review: Design
OPPO ने इस फोन को बहुत सिंपल और सादा डिजाइन दिया है, सिवाय इसके कैमरे के, कैमरा थोड़ा सा अलग दिखता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह पुराने फोन के कैमरे से 40% पतला है. यानी कंपनी ने इस फोन को बहुत ज्यादा दिखावटी नहीं बनाया है. यह फोन पानी में डूबने और पानी के छींटों से भी बच जाएगा, क्योंकि इसकी IP68 और IP69 रेटिंग है.
Find X8 का डिजाइन बहुत अच्छा है. इसके किनारे सीधे हैं और हाथ में पकड़ने में आसान है. फोन बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है और दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है. फोन के बाईं तरफ एक साइलेंट मोड बटन है, और दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन हैं. इन सभी बटनों को एक हाथ से भी आसानी से दबाया जा सकता है. फोन के नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर है.
OPPO Find X8 Review: Display
डिस्प्ले की बात करें तो, फोन 6.59-इंच LTPO AMOLED पैनल 2,760 x 1,256 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1.45mm बेजल विड्थ के साथ आता है. फोन के आगे की तरफ कैमरा एक छोटे से गोले में है, जिससे वीडियो देखते समय बहुत कम जगह छिपती है. गेम खेलते समय, स्क्रीन बहुत स्मूथ चलती है और फोन बहुत तेज होता है. फोन की स्क्रीन बहुत चमकीली है, जिससे धूप में भी वीडियो देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
OPPO Find X8 Review: Camera
फोन को कैमरा सेंट्रिक तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसमें कई गजब के फीचर्स मिलते हैं. हैंडसेट Hasselblad Master Camera System के साथ आता है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT700 कैमरा, ऑटोफोकस के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड Samsung 5KJN5 और OIS के साथ 50MP Sony LYT600 3X टेलीफोटो लेंस शामिल है. सामने की तरफ, आपको 32MP Sony IMX 615 सेंसर मिलता है.
#OPPO #FindX8 #स्मार्टफोन #टेकन्यूज़ #मोबाइलरिव्यू