इंदौर, 9 अगस्त । प्रशासन ने अपनी सख्ती कायम रखी तो इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर का असर नहीं होगा। फिलहाल 10641 सैंपल में से मात्र दो मरीज पाॅजिटिव पाए गए। उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या भी मात्र 17 है वे भी ठीक हो रहे हैं। दस हजार छह सौ इकतालीस सैंपल की जांच में दो पाॅजिटिव मिले। 2983 के रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए 6727 की जांच आरटीपीसीआर से की गई। मौत का आंकडा भी तेरह सौ इक्कानवे पर ही टिका है। कलेक्टर मनीषसिंह लगातार कोविड 19 की निगरानी कर रहे हैं। इंदौर में अब तक 21 लाख 27 हजार सेंपल टेस्ट किए गए हैं।
// कहीं कहीं लापरवाही //
इंदौर की सड़कों पर कहीं कहीं लापरवाही भी नजर आ रही है। मास्क के बिना बाजारों में घूमने फिरने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों की संख्या सकडे घने बाजारों में नजर आ रही है।
// कलेक्टर दफ्तर के सामने कानून की धज्जियां //
सीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, मारोठिया, इतवारिया व जगह जगह लगने वाली सब्जी की दुकानों, यहां तक कि कलेक्टर कार्यालय से कर्बला मैदान होकर लालबाग तक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। मास्क लगाने का नियम तो यहां है ही नहीं क्योंकि सब्जी भाजी, फल फ्रूट वालों से लेकर दूसरी वस्तुएं बेचने वाले हाट की तरह चिल्ला चिल्लाकर सामान बेचते हैं।