सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक प्राइवेट कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर से 60 लाख रुपए की ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने उन्हें ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क के नाम पर हर दिन 4 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया। ठगों ने करीब 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
फ्रॉड की शुरुआत
मोहम्मद हिदायतुल्ला खान, जो पीथमपुर में एक निजी कंपनी में काम करते हैं, को व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें लड़की ने अपना नाम सौम्या प्रकाश बताया। उसने उन्हें एक ऑनलाइन पार्ट टाइम काम का प्रस्ताव दिया, जिसमें प्रतिदिन 2 से 4 हजार रुपए की कमाई का वादा किया गया। शुरुआत में हिदायतुल्ला ने मना कर दिया, लेकिन लड़की ने डेमो दिखाने की बात कहकर उन्हें मना लिया।
गोल्ड ज्वेलरी दिखाने का ऑफर
सौम्या प्रकाश नामक आरोपी ने उन्हें एक पोर्टल लिंक भेजी और गोल्ड ज्वेलरी दिखाने का काम बताया। कहा गया कि सेल आइकॉन पर क्लिक करने से ज्वेलरी बिक जाएगी और उन्हें इसके बदले कमीशन मिलेगा। शुरू में हिदायतुल्ला को छोटा प्रॉफिट दिया गया, लेकिन बाद में ठगों ने कई ट्रांजेक्शन के जरिए 59 लाख 94 हजार रुपए उनके अकाउंट से ले लिए।
धोखाधड़ी का खुलासा
आरोपियों ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए करीब दो महीने में यह ठगी की। जब हिदायतुल्ला को कोई प्रॉफिट नहीं मिला, तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सौम्या प्रकाश और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फ्रॉड का तरीका
यह ठगी बेहद संगठित तरीके से की गई, जिसमें आरोपियों ने हिदायतुल्ला को अलग-अलग लिंक भेजकर बिडिंग और निवेश के नाम पर पैसा जमा कराया। शुरुआती प्रॉफिट देने के बाद, उन्होंने प्रॉफिट देना बंद कर दिया और पीड़ित से बड़ी रकम हड़प ली।
इस घटना ने ऑनलाइन वर्क के नाम पर हो रहे फ्रॉड के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान खींचा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।