सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) प्रादेशिक कार्यालय भोपाल के तत्वावधान में दूरदर्शन केंद्र भोपाल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पीआईबी एवं सीबीसी , भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने पौधा लगाया। इस मौके पर निदेशक पाठराबे ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने में यह अभियान काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने लोगों से इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। निदेशक पाठराबे ने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ ही उन पौधों की देखरेख भी समुचित तरीके से करना चाहिए ताकि वे बड़े होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें। इस अवसर पर दूरदर्शन के उप महानिदेशक आशीष पोटनीस, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी समाचार की निदेशक पूजा पी वर्धन भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर दूरदर्शन एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। बाद में अपर महानिदेशक महोदय ने दोनों विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।