सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का स्थापना दिवस 9, अप्रैल 2025,को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश की सभी जिला इकाईयों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी एनएसयुआई का स्थापना दिवस उस दिन पूर्वान्ह 11 बजे मनाया जायेगा।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि भाराछासं. का स्थापना दिवस, जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त स्थापना दिवस कार्यक्रम NSUI के झण्डावंदन से प्रारंभ होगा।
निदेशक चौकसे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. इंदिरा गांधी जी द्वारा 9,अप्रेल 1970 को छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन भाराछासं. (National Student Union of India) का गठन किया गया था। जिसके अर्न्तगत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकार दिया गया। NSUI के गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा हैं।
#NSUI #स्थापनादिवस #भाराछासं #9अप्रैल #इंदिरागांधी #छात्रसंगठन #राजनीतिसेछात्र