सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस पर आज प्रदेश की सभी जिला इकाईयों सहित प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में भी एनएसयुआई का स्थापना दिवस छात्रों द्वारा पूरे जोष और उत्साह के साथ मनाया गया। देश के सबसे बड़े छात्र संगठन, एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस में स्थापना दिवस का कार्यक्रम झण्डावंदन के साथ प्रारंभ। इस मौके पर प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण में स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिस्ठान वितरण किया गया।
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।
निदेशक चौकसे ने एनएसयूआई संगठन के गठन और उसके उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुये बताया कि छात्रों की सशक्त पैरवी करने की दृष्टि से देश की पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनेत्री स्व. निदेशक इंदिरा गांधी द्वारा आज ही के दिन छात्रों को लोकतांत्रिक और राजनैतिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों ‘‘एन.एस.यू.आई.’’ का गठन किया गया था।
निदेशक चौकसे ने संगठन के पदाधिकारियों से समर्पण भाव से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए बेहतर कार्य करने और कॉलेजों में अध्ययनरत नवीन छात्रों को जोड़ने एवं उन्हें अध्ययन संबंधी आ रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहें, ताकि इन नवीन छात्रौं में एनएसयूआई संगठन से जुड़ने की उत्सुकता के भाव जागृत हो और संगठन मजबूती की और अग्रसर बना रहें।
म.प्र.कांग्रेस सेवादल के ध्वज प्रभारी मुईनउद्दीन सिद्दीकी ने छात्रों को वंदेमातरम एवं राष्ट्रगाण के गायन और ध्वज की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया।
एनएसयूआई स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेष पदाधिकारी सर्वश्री आदित्य सोनी, अभिमन्यु, रवि तिवारी, हेमन्त रजक, सैयद अत्तमस, अमन पठान, भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर, प्रतीक यादव, गगन सिंह, वंष कनौजिया, प्रतीक यादव, अमित पंवार, योगेश सोनी, प्रिंस जोशी, नबील असलम सहित बड़ी संख्या में एनएसयुआई के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
#एनएसयूआई #स्थापनादिवस #युवासंगठन #राजनीति #जिलाइकाई #एनएसयूआईकार्यक्रम #छात्रराजनीति