सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आध्यात्मिकता ही मानव एकता की नींव है और इसी के माध्यम से आपसी प्रेम, सौहार्द और समर्पण का वातावरण निर्मित होता है। इसी उद्देश्य के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन बुराड़ी स्थित ग्राउंड नं. 8 सहित देशभर की निरंकारी शाखाओं में श्रद्धापूर्वक किया जाएगा। इस आयोजन में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता के आशीर्वाद से श्रद्धालु भक्त बाबा गुरबचन सिंह और चाचा प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा लेंगे।
संत निरंकारी मंडल के सचिव निदेशक जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि इस दिन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से देश-विदेश के 500 से अधिक स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें करीब 50,000 रक्तदाता भाग लेंगे। यह शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगे, जिनमें विभिन्न अस्पतालों की विशेषज्ञ टीम तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की भागीदारी रहेगी।
यह सेवायात्रा 1986 में बाबा हरदेव सिंह द्वारा शुरू की गई थी, और अब तक 8644 शिविरों में 14 लाख से अधिक रक्त यूनिट दान किए जा चुके हैं। यह अभियान समाज में निस्वार्थ सेवा और मानव कल्याण का जीवंत उदाहरण है, जो सतगुरु की शिक्षाओं के अनुरूप सभी को प्रेरित करता है।
#मानवएकतादिवस #संतनिरंकारीमिशन #सद्भावना #रक्तदान #आध्यात्मिकता