सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ : राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (निटर), भोपाल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, (नाईपर) अहमदाबाद के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस सहयोग से न केवल तकनीकी और औषधीय शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभिन्न बहु-विषयक क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को भी गति मिलेगी। एमओयू के अंतर्गत, दोनों संस्थान संयुक्त कार्यशालाएं, सेमिनार, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, शोधकर्ताओं के लिए इंटर्नशिप और अनुसंधान आधारित गतिविधियों का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी त्रिपाठी ने कहा कि फार्मास्यूटिकल क्षेत्र आज अत्याधुनिक तकनीकों जैसे ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स, और एआई आधारित अनुसंधान आदि की मांग कर रहा है।

एनआईटीटीटीआर भोपाल, इस साझेदारी के माध्यम से नाईपर के वैज्ञानिक अनुसंधान में टेक्नोलॉजी और ट्रांसफरेबल स्किल्स का संचार करेगा, जिससे फार्मा सेक्टर की नवाचार क्षमता और अधिक सशक्त होगी। नाईपर अहमदाबाद के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र सराफ ने कहा कि आज के तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में उच्च शिक्षण संस्थानों को पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकल कर ‘आउट-ऑफ-द-बॉक्स’ सोच अपनाने की आवश्यकता है। निटर भोपाल इस तरह के कार्यों में अग्रणी रहा है। इस अवसर पर निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित व प्रो. बशीरुल्लाह शेख उपस्थित थे।

#निटरभोपाल #नाईपरअहमदाबाद #फार्मेसीशिक्षा #शोधकार्य #प्रशिक्षण #समझौताज्ञापन