भोपाल। मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर सरकार ने बढा दी है। गृह विभाग ने इसे 20 अगस्त तक जारी रखने के आदेश मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। इसके चलते पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेगी। भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं सिनेमाघर, जिम और धार्मिक स्थलों में लोगों की संख्या सीमित ही रहेगी। गोरतलब है कि पहले सरकार ने 31 जुलाई को नाइट कर्फ्यू सहित अन्य प्रतिबंध 10 अगस्त तक जारी रखने के आदेश दिए थे। अब 20 अगस्त तक प्रतिबंध की अवधि बढ़ा दी गई है। मंगलवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने यह आदेश जारी कर दिए। ग्रामीण क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध पहले ही हटा दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार तीसरी लहर की आशंका के चलते पहले भी दो बार इस प्रतिबंध को बढाया जा चुका हैं। पहले 19 जुलाई, 31 जुलाई एवं 10 अगस्त तक उक्त प्रतिबंध जारी रखे गए थे। अब फिर से 10 दिन के लिए इस प्रतिबंध को बढाया गया है। वहीं चर्चा यह भी है, तीसरी लहर की आशंका ओर इन दिनो ओर आने वाले दिनो मे पडने वाले त्यौहारो को देखते हुए प्रशासन भीड भाड से आम लोगो को पूरी तहर से रोकना चाहता है, जिसके कारण प्रतिबंधो की अवधि को आगे बढाया गया है।