सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में 30 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल के नेतृत्व एवं कर-कमलों से व डॉ. जयदीप आर.एस., सह प्राध्यापक निफ्ट भोपाल, राजदीप सिंह खनूजा, सहायक प्राध्यापक, निफ्ट भोपाल, मो. रिजवान अहमद, सहायक प्राध्यापक व छात्र विकास गतिविधि समन्वयक (एसडीएसी) निफ्ट भोपाल और सुश्री समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी निफ्ट भोपाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
दीप प्रज्वलन उपरांत, निदेशक निफ्ट भोपाल की उपस्थिति में कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों ने मिलकर राजभाषा प्रतिज्ञा ली और माननीय गृह मंत्री अमित शाह और महानिदेशक निफ्ट श्रीमती तनु कश्यप के हिन्दी दिवस संदेश को सुना।
हिन्दी पखवाड़े के दौरान कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, हिन्दी चित्र वर्णन प्रतियोगिता, हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता, हिन्दी अनुवाद एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता, हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता, हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण प्रतियोगिता, हिन्दी श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, पुरस्कार इस प्रकार हैं :
प्रथम : रु. 5000/-
द्वितीय : रु. 4000/-
तृतीय : रु. 3000/-
प्रोत्साहन: रु.1000/-
हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की ।