सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय फ़ैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल के राजभाषा अनुभाग द्वारा संस्थान के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण के लिए “राजभाषा की प्रोत्साहन नीति” विषय पर जनवरी से मार्च 2024 तिमाही की हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के लिए अतिथि वक्ता श्री मुकेश बनसोड़े, प्रबंधक राजभाषा एवं विपणन, दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भोपाल को आमंत्रित किया गया।

इस कार्यशाला में अतिथि वक्ता ने राजभाषा के विभिन्न पहलुओं पर बात की जिससे कि कार्यालय में राजभाषा का कार्य तो बढ़े ही, साथ ही राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न राजभाषा प्रोत्साहन योजनाओं से पुरस्कार भी प्राप्त किए जा सकें।

महोदय ने राजभाषा की महत्ता, राजभाषा के वैश्विक स्वरूप, राजभाषा की नीति नियमों का आसानी से अनुपालन करने के लिए आम बोलचाल की हिन्दी का उपयोग करना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न राजभाषा प्रोत्साहन योजनाओं पर चर्चा की; जिसमें एक वित्तीय वर्ष में मूल कार्य हिन्दी में करने पर मिलने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार (नकद राशि) से लेकर, हिन्दी प्रशिक्षण (प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ, पारंगत पाठ्यक्रम) में उतीर्ण होने वाले प्रशिक्षार्थियों को मिलने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार (नकद राशि) के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक किया।

महोदय ने कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के उपयोग को निरंतर बढ़ाने के सुझाव के रूप में यह कहा कि यदि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यालयी कार्य का 20% काम भी राजभाषा हिन्दी में करने लगे तो निरंतर प्रयास से राजभाषा के वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त कर पाना मुश्किल नहीं होगा ।

यह कार्यशाला ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल, श्री अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक व राजभाषा प्रभारी निफ्ट भोपाल और अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।