सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनएचडीसी लिमिटेड, भोपाल द्वारा क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान शयामला हिल्स भोपाल में छात्रों हेतु गठित सत्यनिष्ठा क्लब ( Integrity Club) के तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया गया । क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान (RIE) के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों द्वारा भारतीय संविधान में निहित मूल अधिकारों पर आधारित एक नाटिका का मंचन किया गया । संस्थान के प्राचार्य जयदीप मंडल जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शरद चंद्र बेहर, आई.ए.एस., सेवानिवृत्त मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्रों को भारतीय संविधान की मूल भावना तथा शिक्षा के मूल अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया गया । एनएचडीसी के अधिकारीगण, राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक एवं मनोज सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक की उपस्थिति में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा नाटिका में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रतिभागिता पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र्गान के साथ हुआ ।
#संविधानदिवस #एनएचडीसी #भोपाल #छात्रकार्यक्रम