सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  नेपाली सेना के निमंत्रण पर काठमांडू आए भारतीय थलसेना के 6 पूर्व सेनाध्यक्षों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर आज भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा की है।

नेपाली सेना के द्वारा आयोजित सेना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचने वाले भारतीय थलसेना के पूर्व प्रमुख भारतीय सेना के पूर्वप्रमुख जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह, जनरल दीपक कपूर, जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह, जनरल दलवीर सिंह सुहाग, जनरल (डॉ.) मनोज मुकुंद नरवणे और जनरल मनोज पांडे ने पशुपतिनाथ मंदिर जाकर वहां विशेष पूजा करने और दर्शन करने की जानकारी दी गई है।

ये सभी पूर्व सेना प्रमुख महाशिवरात्रि के दिन होने वाले नेपाली सेना के स्थापना दिवस समारोह में सहभागी होने आए हैं। नेपाली सेना इस वर्ष अपना 263वा स्थापना दिवस मना रही है। इसके अलावा भारतीय सेना के पूर्व प्रमुखों द्वारा नेपाल भारत सैन्य प्रमुखों के एक सम्मेलन में भी शिरकत करने की जानकारी नेपाली सेना के तरफ से दी गई है।

#नेपाल, #भारतीयसेना, #पूर्वअधिकारी, #पशुपतिनाथ, #दर्शन